पाली.जिले मेंसीरवी समाज की ओर से पाली जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कानाराम हत्याकांड को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. जिसमें पाली के सभी हिस्सों से भारी संख्या में सीरवी समाज के लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पाली सांसद पीपी चौधरी द्वारा किया गया.
कानाराम हत्याकांड से गुस्साए लोगों का विरोध प्रदर्शन पहले सीरवी समाज के लोग पाली शहर में स्थित सीरवी समाज भवन में इकट्ठा हुए. वहां से रैली के रूप में यह सभी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सभी पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने कानाराम की मांग पर पुलिस अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के चलते उन सभी पुलिस अधिकारियों को पद से हटाने की मांग की है.
पढ़ेंःराजस्थान में 700 बैरल ऑयल का प्रतिदिन होगा उत्पादन, बीकानेर-नागौर बेसिन में होगी 15 नए कुओं की खुदाई
बता दें कि गत दिनों पाली के सोजत थाना क्षेत्र में व्यापारी कानाराम सीरवी की कटर से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का कारण उसकी दुकान में किराए पर रह रहे लोगों को वहां से हटाना था. दुकान में अवैध कब्जा कर बैठे उन लोगों को हटाने के लिए कानाराम कई बार पुलिस अधिकारियों के सामने पेश भी हुआ था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया.
सीरवी समाज का विरोध प्रदर्शन जिस दिन कानाराम की हत्या हुई थी उसके 1 दिन पहले ही वह पाली पुलिस अधीक्षक के पास भी पेश हुआ था. उस के दूसरे दिन उसकी दुकान में अवैध कब्जा कर बैठे लोगों ने कटर से उसका गला काट दिया. सीरवी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा. ज्ञापन में उन सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने कानाराम की समस्या का पर ध्यान नहीं दिया.