राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिंधी समाज की पीएम से गुहार, पाकिस्तान में समाजबंधुओं पर हो रहे अत्याचार को रुकवाएं - मारवाड़ जंक्शन

पाकिस्तान में हो रहे सिंधी समाज पर अत्याचार को लेकर सिंधी समाज ने उपखंड़ अधिकारी को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सिंधी समाज ने रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन,Memorandum to the Prime Minister

By

Published : Sep 23, 2019, 6:28 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). पाकिस्तान में हो रहे सिंधी समाज पर अत्याचार को लेकर सोमवार को सिंधी समाज बंधुओं ने उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में हिंदू सिंधी समाज पर हो रहे अत्याचार और हाल ही में मेडिकल कॉलेज की छात्रा नम्रता कुमारी चांदनी की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा.

सिंधी समाज ने उपखंड़ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान मारवाड़ जंक्शन के सिंधी समाज के अध्यक्ष बंसीलाल गोकलानी ने कहा कि पाकिस्तान में लगातार महिलाओं पर कट्टरपंथियों की ओर से अत्याचार हो रहे हैं. मानवाधिकार के हनन के कारण वहां लोग दयनीय जीवन जी रहे हैं.उन्होंने बताया कि हिंदू सिंधी समाज को न्याय दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान सरकार को पाबंद करवाए जाने की कोशिश है.

पढ़ें. अलवर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर घायल, जयपुर रेफर

वहीं, ज्ञापन देने से पहले स्थानीय सिंधी धर्मशाला में समाज के लोग इकट्ठे होकर मुख्य सिंधी बाजार से होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रैली निकालते हुए पाकिस्तान हाय हाय, इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details