राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में कैदी के पास मिली सिम और नशे की सामग्री, पुलिस ने किया मामला दर्ज - पाली जेल में मिली नशे की सामग्री

पाली जिला जेल में एक बंदी के पास से मोबाइल सिम और नशीले सामग्री मिली है. इस सामान को जब्त कर जेल अधीक्षक की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

पाली जेल में कैदी के पास मिली सिम, Sim found with prison inmate in pali
पाली जेल में कैदी के पास मिली सिम

By

Published : Mar 23, 2021, 8:31 AM IST

पाली. जिला कारागृह में एक विचाराधीन बंदी के पास से मोबाइल सिम और नशीले सामग्री मिली है. इसके मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इस सामान को जब्त कर जेल अधीक्षक की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

पाली जेल में कैदी के पास मिली सिम

इधर, जेल परिसर के अंदर इस तरह की चीजें किस प्रकार से पहुंची. इसको लेकर जेल के अधिकारियों की ओर से भी जांच की जा रही है. इसके अलावा जेल में बंद सभी कैदियों की भी जांच की जा रही है. साथ ही उनके बैरक की जांच हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जेल में कई बार कैदियों के पास वर्जित सामान मिल चुके हैं.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमाह की तरह निरीक्षण करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला कारागृह पहुंचे थे. वहां एक कैदी की ओर से जज से मिलने की जिद की जा रही थी. इस दौरान जेल प्रहरीयों की ओर से उसकी जांच की गई. इस पर उसके जेब से सिम कार्ड और जर्दे की पुड़िया मिली.

पढ़ें-खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

कोतवाली पुलिस ने बताया है कि जेल अधीक्षक इमरान भाटी ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके जेल में एक विचाराधीन कैदी जैतारण निवासी प्रदीप राव बंद है. जिसके पास से जेल में वर्जित सामान के तौर पर सिम कार्ड और जर्दे की पुड़िया मिली है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर सिम की जांच शुरू की है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि जेल के अंदर से इस सिम से किन-किन को कॉल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details