जैतारण (पाली). श्री प्रजापत सेवा समिति बिराटिया खुर्द 52 खेड़ा ने मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर सोमवार को जैतारण क्षेत्र के श्रीयादे माता मंदिर में समिति अध्यक्ष रामेश्वरलाल प्रजापत निमाज की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान विकास सेवा समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों सहित प्रजापत समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
पढ़ें:Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम
मीटिंग के आयोजन में कोरोना वायरस को लेकर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मुंह पर मास्क लगाकर भाग लिया. इस दौरान प्रजापत समाज बिराटिया खुर्द 52 खेड़ा में मृत्युभोज पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय सर्वसम्मति से लागू किया गया है. इसके अलावा इस मीटिंग में प्रजापत समाज के कई गणमान्य लोगों ने मृत्युभोज सहित अन्य कुप्रथाओं पर भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, समिति के अध्यक्ष रामेश्वरलाल प्रजापत निमाज ने कहा कि समाज में कई कुप्रथाएं हैं. जिनका एक-एक करके समाधान किया जाएगा. इसके अलावा समाज में शिक्षा के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की बात कही.
पाली में तेज बारिश से गिरी बांगड़ कॉलेज के छत की सीलिंग...
वहीं, पाली से एक और खबर साने आई है, जहां जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज के छत की सीलिंग गिर गई. रविवार को तेज आंधी के साथ आई बारिश में छत की सीलिंग पूरी तरह से उखड़ गई. जिस समय सीलिंग गिरी, उस वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.