जैतारण (पाली). देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण शहर में मुख्य बाजारों को बंद कर दिया गया था. जिसके कारण अब व्यापारी परेशान हो चुके हैं. बाजार खोलने की आधिकारिक घोषणा नहीं होने पर मार्केट में व्यापारी तो आए, लेकिन दुकान खोलें या नहीं असमंजस की स्थिति में फंसे रहे.
वहीं, दूसरी तरफ विधायक अविनाश गहलोत ने व्हाट्सएप के जरिए ऐलान कर दिया था कि 1 जून से बाजार खुलेंगे और सोमवार को सुबह विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार पहुंचे और व्यापारियों से अपनी दुकान खोलने का आग्रह किया, लेकिन व्यापारी वर्ग असमंजस की स्थिति में ही रहे.
दुकान खोलने की नहीं थी आधिकारिक घोषणा
कुछ दुकानदारों ने गहलोत के आग्रह पर अपनी दुकानें खोली. लेकिन प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट एरिया में दिशा निर्देश तय नहीं होने के कारण दुकानदारों ने वापस दुकानें बंद भी कर ली. उधर, शहर के लोग बाजार खुलने की खुशी में देखने आए कि बाजार खुला है या नहीं. ऐसी स्थिति में 65 दिन से सूने पड़े बाजार में काफी भीड़ दिखी. लेकिन, तुरंत ही लोग वापस अपने घरों को लौट गए0. दिन में 2 बजे प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट एरिया के 100 मीटर की परिधि के रास्तों पर बांस लगाकर आवागमन बंद करने के बाद व्यापारी वर्ग शांत हो गया.
पढ़ें-75 वर्षीय वृद्ध सहित 10 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, पुष्प वर्षा कर दी विदाई
बता दें कि अब व्यवस्थित रूप से बाजार खुलेगा. जिसको लेकर व्यापारियों में खुशी की लहर और आमजन कल से खरीदारी कर सकते हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय से कंटेनमेंट एरिया की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मुंह पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसकी पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है.