पाली (राजस्थान). पाली को 'भामाशाहों की नगरी' भी कहा जाता है. पाली को ये नाम इसलिए मिला है, क्योंकि यहां के भामाशाह गरीब और लाचार लोगों के लिए कई कल्याणकारी काम करते हैं.
लोक कल्याण की इसी गाथा को आगे बढ़ा रही है पाली की शोभा मंडल सामाजिक सेवा संस्था. इस संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों को रोशन करने का बीड़ा उठाया है.
प्रत्येक गुरुवार को लगाया जाता है शिविर....
पाली में सामाजिक सेवा संस्था की ओर से हर गुरुवार को जरूरतमंदों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में आंखों की जांच की जाती है और आवश्यकता होने पर ऑपरेशन भी किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः Special: खंडहर में तब्दील हो रहा 82 लाख खर्च कर बनाया गया हॉस्टल, 7 साल में एक भी एडमिशन नहीं
मुफ्त में आंखों का इलाज....
एक सामान्य निजी अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए 10,000 से 15,000 तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, सेवा मंडल सामाजिक सेवा संस्था इस ऑपरेशन के लिए एक रुपया भी लोगों से नहीं लेती. संस्था द्वारा लोगों को मुफ्त जांच सुविधा मुहैया करवाई जाती है और दवा भी दी जाती है.