राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः सोजत के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हमला - शिवपुरा पीएससी

पाली के सोजत में सरपंच उम्मीदवार के परिजनों पर बीच रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

पाली की खबर, Sarpanch candidate Jyoti Meghwal
शिवपुर सरपंच प्रत्याशी के परिवार पर हमला

By

Published : Jan 20, 2020, 11:22 PM IST

सोजत (पाली).जिले के सौजत क्षेत्र के शिवपुरा सरपंच उम्मीदवार के परिजनों पर अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. जिसके कारण इस हमले में युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन मोडावस से शिवपुरा चुनाव प्रचार करने जा रहे थे. इस बीच रास्ते में उनकी कार को रूकवाकर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.

बता दें कि इस हमले में सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन घायल हो गए. घायल युवक नेमाराम मेघवाल को चिकित्सकों ने शिवपुरा पीएससी से गम्भीर हालात को देखते पाली रेफर किया है.

शिवपुर सरपंच प्रत्याशी के परिवार पर हमला

वहीं, इस हमले में एक महिला के भी चोटे आई है. एकबारगी अचानक हुए हमले से सरपंच प्रत्याक्षी समर्थक आक्रोशित होकर थाने में पहुंच गए. इसके बाद थाने का घेराव कर विरोध जताया और जल्द हमलावरों को पकड़ने की मांग की.

पढ़ें- पाली में जन्मे धड़ से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे, जोधपुर AIIMS किया रेफर

विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाईस कर मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब परिजन और समर्थक माने. फिलहाल घायल नेमाराम मेघवाल के शिर में और हाथ में चोटे आने से पाली बांगड अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, शिवपुरा थाना पुलिस पाली अस्पताल पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details