पाली.शहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण अब अपने आपे से बाहर हो चुका है. पाली में संक्रमण अब सामाजिक स्तर पर फैलना शुरू हो गया है. इसके चलते पाली में परिणाम भी घातक आना शुरू हो चुके हैं. शुक्रवार को 24 घंटे की बात करे, तो पाली में 7 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपना दम तोड़ दिया है. वहीं पाली में प्रतिदिन आंकड़ा सैकड़ों से भी ज्यादा सामने आ रहा है. पाली में अब तक की मौतों के आंकड़े की बात करे, तो यह आंकड़ा 83 तक पहुंच चुका है.
पिछले 18 दिन की बात करे, तो इन 18 दिनों में 25 लोग कोरोना संक्रमण के चलते मौत के मुंह में चले गए हैं. पाली में अचानक से बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन चिंता में आ चुका है. पाली के बांगड़ अस्पताल के हालातों की बात करे, तो वहां पर अब कोई भी बेड खाली नहीं बचा है. ऐसे में प्रशासन ने अब बांगड़ अस्पताल के अन्य सामान्य वार्ड को खाली कराना शुरू कर दिया है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखकर उनका उपचार किया जाएगा.