राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः वकील का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Pali News

पाली जिले में गुरुवार को एक वकील का शव कुआं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. वहीं, अबतक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

कुआं में मिला शव , Sojat Police News, Pali News
कुआं में मिला शव

By

Published : May 29, 2020, 7:24 AM IST

सोजत (पाली). जिले के सोजत के पास एक सुनसान इलाके में गुरुवार को एक कुआं में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान बिलाड़ा निवासी एडवोकेट नारायण सिंह के रूप में हुई.

बता दें कि वह बुधवार को घर से निकला और बाद में चावंडिया गांव के पास उसकी कार जली हुई मिली थी. वहीं, एडवोकेट की खोजबीन करने पर कोई सुराग नहीं मिल पाया था. वहीं, बुधवार से ही रिश्तेदार के साथ पुलिस छानबीन कर रहे थी. कुएं में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.

पढ़ें-वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया

सोजत सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि किसी अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी है. वहीं, हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार मृतक नारायणसिंह के साथ रंजिश भी एक मौत का कारण हो सकता है. मृतक वरिष्ठ वकील राठौड़ की हत्या लूट के इरादे से हुई या भूमि तस्करों से रंजीश से हत्या हुई है, इस सभी पहलुओं पर सोजत पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, घटना की गंभीरता को देखते पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सोजत डीएसपी डॉ हेमंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details