सुमेरपुर(पाली).जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात से तेज बारिश हो रही है. जिस कारण सेई बांध में भर रहे पानी को देखते हुए बांध की टनल खोल दी गई. सेई बांध, जवाई बांध का सहायक बांध है. सेई बांध का कुल भराव क्षमता10.93 मीटर है.
पाली: तेज बारिश से बढ़ा सेई बांध का जल स्तर, खोला गया टनल
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले के तालाबों और बांधों में पानी की अच्छी आवक दर्ज हुई है. इससे ग्रामीणों को आगामी दिनों में पानी के लिए परेशानी नहीं होने की उम्मीद है.
Sei Dam Water level increased heavy rain
पढ़ें-आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ पायलट दिल्ली रवाना
जिसमें से अब तक 3.5 मीटर पानी भर चुका है. सेई बांध से छोडा गया पानी सुरंग के माध्यम से 24 घण्टों में जवाई बांध में पहुंचेगा. इससे जवाई बांध में आने वाले पानी की आवक तेज होगी. शाम 5 बजे तक जवाई बांध का जल स्तर 17.90 फीट है.