राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी सचिव ने ली बैठक

कोविड-19 को लेकर बनाए गए प्रभारी सचिव आनंद कुमार रविवार को पाली पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rajasthan hindi news
पाली में कोरोना को लेकर बैठक

By

Published : Aug 2, 2020, 2:42 PM IST

पाली. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसके बाद पाली में कोविड-19 के प्रभारी सचिव आनंद कुमार रविवार को अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे. इस बैठक में जिले में कोरोना को लेकर किए गए उपायों पर चर्चा की गई.

प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारी की मौजूदगी में पाली में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पाली प्रशासन ने बैठक ली. उन्होंने विभागवार अधिकारियों से संक्रमण के दौरान हो रहे विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत

बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण अब काफी खतरनाक होता जा रहा है. पिछले 30 दिनों की बात करे तो पाली में करीब 15 सौ से ज्यादा मरीज इन 30 दिनों में सामने आए. वहीं पाली में 32 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमण को हो रही भयावह स्थिति को लेकर प्रशासन काफी चिंतित भी नजर आ रहा था.

इन सभी समस्याओं को देखते हुए कोविड-19 को लेकर बनाए गए प्रभारी सचिव आनंद कुमार रविवार को पाली पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर पाली में संक्रमण के हालात की जानकारी ली है. अभी तक अधिकारियों द्वारा की गई बैठक में सामने आया है कि जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें. LIVE: सीएम अशोक गहलोत का आज जैसलमेर जाने का कार्यक्रम, विशेष विमान से होंगे रवाना

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं. पाली में रिकवरी रेट अच्छी होने से यहां पर संक्रमण के खतरे को कम बताया जा रहा है. हालांकि, इन सभी के बीच प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को पूरी तरह से सचेत रहने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details