राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना की दूसरी लहर...नए स्ट्रेन से संक्रमित 5 मरीज आए सामने - corona virus in pali

पाली जिले में प्रवासियों के प्रवेश के साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. शनिवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पाली शहर में 5 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। यह सभी संक्रमित मरीज पाली शहर के वीडी नगर के एक ही गली के रहने वाले हैं.

new strain of corona in pali
नए स्ट्रेन से संक्रमित 5 मरीज आए सामने

By

Published : Mar 14, 2021, 9:55 AM IST

पाली. राजस्थान के पाली शहर में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की धमक सुनाई पड़ने लगी है. 5 नए संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन और मेडिकल विभाग की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री बाहरी प्रदेशों से आना बताई जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन पांचों ही संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन की बेचैनियां बढ़ने लगी हैं.

पढ़ें :अलवर पुलिस अधीक्षक ने इन बाइकों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश...

आपको बता दें कि इससे पहले वीडी नगर के सामने के मोहल्ले आदर्श नगर में 4 संक्रमित मरीज सामने आए थे. वह भी बाहरी प्रदेशों से लौट कर आए थे. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वीडी नगर में रहने वाले 5 नए संक्रमित मरीज सामने हैं. वहीं, 2 दिनों की बात करें तो वीडी नगर में 6 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

इन संक्रमित मरीजों में से 2 मरीज 60 वर्ष के हैं. वहीं, 3 मरीज 30 वर्ष से छोटे हैं. शनिवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से 268 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से यह पांच नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. पाली जिले की बात करें तो आप शंकर मरीजों का आंकड़ा 12,973 तक पहुंच चुका है. पाली जिले में अभी भी कोरोना संक्रमित के एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details