राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार दिन में पाली में दूसरी चेन स्नेचिंग, महिलाओं को बदमाश बना रहे शिकार - Second Chain snatchingin four days in Pali

पाली में चैन स्नैचिंग की वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र में दो महिलाएं स्कूटी से घूमने निकले. इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाश तेज गति से आते हुए महिला के गले से सोने की चैन पर झपट्टा मारकर भाग निकले. फिलहाल CCTV फुटेज में बदमाशों के चेहरे आए हैं. जिनके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
पाली में चार दिन में दूसरी चैन स्नेचिंग

By

Published : Feb 25, 2021, 6:02 PM IST

पाली.शहर में बदमाशों की ओर से चैन स्नैचिंग की वारदातों का सिलसिला काफी बढ़ गया है. तीन दिनों में पाली में दो चैन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है. यह दोनों ही वारदात शहर के रिहायशी इलाकों में हुई है. जहां शाम के समय महिलाएं घूमने के लिए निकलती हैं. इस दौरान यह बदमाश तेज गति से उनके पास से बाइक लेकर निकलते हुए झपट्टा मार उनकी चैन लूट लेते हैं. बुधवार देर शाम को पाली में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है.

पाली में चार दिन में दूसरी चैन स्नेचिंग

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नयागांव रोड स्थित सैनिक विश्राम गृह के समीप बुधवार देर शाम को सिंधी कॉलोनी निवासी मंजू जोशी नाम की महिला अपनी साथी महिला के साथ स्कूटी पर घूमने के लिए निकली थी. इस दौरान सैनिक विश्राम गृह के सामने दो बाइक सवार बदमाश तेज गति से निकलते हुए उसके गले में पहनी सोने की चैन को झपट्टा मार लिया.

पढ़ें:अरे ये क्या! जब जीप का ये हाल है तो अपराधियों को कैसे पकड़ेगी पुलिस

इसपर महिलाओं ने चिल्लाने की भी कोशिश की लेकिन तब तक दोनों ही बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.

देर शाम हो जाने की वजह से पुलिस की ओर से पाली शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन गुरुवार सुबह क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज फिर से खंगाले गए. जिसमें सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे आए हैं. जिनके आधार पर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details