पाली.शहर में बदमाशों की ओर से चैन स्नैचिंग की वारदातों का सिलसिला काफी बढ़ गया है. तीन दिनों में पाली में दो चैन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है. यह दोनों ही वारदात शहर के रिहायशी इलाकों में हुई है. जहां शाम के समय महिलाएं घूमने के लिए निकलती हैं. इस दौरान यह बदमाश तेज गति से उनके पास से बाइक लेकर निकलते हुए झपट्टा मार उनकी चैन लूट लेते हैं. बुधवार देर शाम को पाली में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है.
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नयागांव रोड स्थित सैनिक विश्राम गृह के समीप बुधवार देर शाम को सिंधी कॉलोनी निवासी मंजू जोशी नाम की महिला अपनी साथी महिला के साथ स्कूटी पर घूमने के लिए निकली थी. इस दौरान सैनिक विश्राम गृह के सामने दो बाइक सवार बदमाश तेज गति से निकलते हुए उसके गले में पहनी सोने की चैन को झपट्टा मार लिया.