बाली (पाली). पाली के देसूरी उपखंड के नारलाई ग्राम में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. जिसके साथ ही यह उपखंड में दूसरा पॉजिटिव मामला हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार को काणा ग्राम में पहला पॉजिटिव रोगी मिला था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने के बाद 19 वर्षीय संदिग्ध रोगी युवक को बांगड़ अस्पताल भेजा गया था. जिसे जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. वहीं कोरोना की चपेट में आया यह युवक भी मुंबई से काणा पहुंचे पॉजिटिव रोगी के साथ बस में सवार था.
इसी के साथ सोमवार प्रातः से ही उपखंड प्रशासन नारलाई में संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय करने में जुट गया हैं. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार माधोराम पुरोहित, बीडीओ मोहित दवे, सीआई भंवर सिंह जाखड़, आरआई मोहनलाल मेघवाल सहित पुलिस-प्रशासन पहुंच गया और पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं शोभावास, ढ़ेलड़ी, गुड़ा खोबान, बावरियों का झूपा को बफर जोन घोषित किया गया है.