राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई, फाड़ दिया सरकारी रिकॉर्ड - Jaitaran News

पाली के जैतारण में जोधपुर डिस्कॉम विजिलेंस टीम के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह घटना बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने के दौरान हुई है. घटना को लेकर सेन्दड़ा थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया है.

Power theft in Pali,  Electricity theft in Jodhpur
बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई,

By

Published : Jul 16, 2020, 11:05 PM IST

जैतारण (पाली). जैतारण में बिजली चोरी पकड़ने गए जोधपुर डिस्कॉम विजिलेंस टीम के साथ हाथापाई और सरकारी रिकॉर्ड फाड़ देने का मामला सामने आया है. यह मामला रायपुर उपखंड के चांग ग्राम पंचायत के बड़ी पोल का है.

बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई,

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम सहायक अभियंता सीपी जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश चंद, कनिष्ठ अभियंता पंकज वैष्णव, टेक्निकल हेल्पर महिपाल सिंह चौहान, दिनेश चंद्र, राकेश मल्होत्रा और कमल किशोर मय टीम चांग ग्राम पंचायत के बड़ी पोल में बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे. इस दौरान बिरदा पुत्र सुभान काठात के घर गए तो बिजली चोरी होना पाया गया. टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की. कनिष्ठ अभियंता पंकज वैष्णव शीट भरने की कार्रवाई कर ही रहे थे कि बिरदा काठात ने हाथापाई और पत्थर लेकर मारपीट को उतारू हो गया.

पढ़ें-अलवर: पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

काठात ने हाथ से सरकारी दस्तावेज और शीट बुक लेकर फाड़ दी. परिजन भी गाली- गलौज करने लग गए. टीम बीच-बचाव कर वहां से निकल गई. कनिष्ठ अभियंता पंकज वैष्णव ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना सेंदड़ा में रिपोर्ट दी है. पुरी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details