जैतारण (पाली). जैतारण में बिजली चोरी पकड़ने गए जोधपुर डिस्कॉम विजिलेंस टीम के साथ हाथापाई और सरकारी रिकॉर्ड फाड़ देने का मामला सामने आया है. यह मामला रायपुर उपखंड के चांग ग्राम पंचायत के बड़ी पोल का है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम सहायक अभियंता सीपी जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश चंद, कनिष्ठ अभियंता पंकज वैष्णव, टेक्निकल हेल्पर महिपाल सिंह चौहान, दिनेश चंद्र, राकेश मल्होत्रा और कमल किशोर मय टीम चांग ग्राम पंचायत के बड़ी पोल में बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे. इस दौरान बिरदा पुत्र सुभान काठात के घर गए तो बिजली चोरी होना पाया गया. टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की. कनिष्ठ अभियंता पंकज वैष्णव शीट भरने की कार्रवाई कर ही रहे थे कि बिरदा काठात ने हाथापाई और पत्थर लेकर मारपीट को उतारू हो गया.