राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या कर शव जलाने की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई, स्कूल का ड्राइवर निकला हत्यारा - pali news

पाली के बाली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर एक युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अधेड़ की अधजली लाश मिलने का मामला, Case of finding half dead body
स्कूल का ड्राइवर ही निकला हत्यारा

By

Published : Feb 24, 2020, 12:03 AM IST

बाली (पाली).जिले के रानी थानांतर्गत नाड़ोल के पास शनिवार को एक अधेड़ की जली हुई लाश मिली थी. ऐसे में इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे में राजफाश करने में सफलता हासिल की. साथ ही इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

स्कूल का ड्राइवर ही निकला हत्यारा

बता दें कि शनिवार को इंटरसेप्टर वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों ने नाड़ोल-देसूरी मार्ग पर मेहता कृषि फॉर्म के पास सड़क किनारे पगडंडी पर जली हुई लाश देखी थी. जिसके बाद सूचना मिलने पर एसपी आंनद शर्मा, एएसपी बृजेश सोनी, सीओ हिमांशु जांगिड़, देसूरी सीआई भंवर सिंह जाखड़, रानी एसएचओ हुक्मगिरी गोस्वामी मय स्टॉफ मौके पर पहुंचे. इसी के साथ एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड बुलाई गई.

पढ़ेंः प्रदेश में दिखा भारत बंद का असर, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि पुलिस को मृतक के जले हुए मोबाइल से सिम मिली. जिससे मृतक की शिनाख्त रानी निवासी 64 वर्षीय कांतिलाल छिपा के रूप में हुई. मृतक रानी के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में परिचारक था. बाद में घटना स्थल पर उसके परिजनों को बुलाया गया. जिस पर मृतक के भाई मदनलाल छिपा ने लाश की पहचान अपने छोटे भाई कांतिलाल के रूप में की.

इस मामले में रानी निवासी हसमुखराज की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिसपर कार्रवाई करते हुए कार्यरत ड्राइवर झालावाड़ जिले के सदर पाटन थानांतर्गत खानपुरिया निवासी तेजसिंह को थाने बुलाया गया. लेकिन वह नहीं आया और अपना मोबाइल बंद कर दिया. जिससे पुलिस का शक गहरा गया. वहीं वह इस वारदात के बाद से स्कूल भवन से नदारद था.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मिर्ची बाबा ने रामगढ़ के लिटिल फ्लावर स्कूल के वार्षिक उत्सव में की शिरकत

पुलिस ने तलाश कर ड्राइवर तेज सिंह को दस्तयाब किया और पूछताछ की तो उसने मृतक की सोने की चैन और अंगुठी लूटने के इरादे से गला दबाकर हत्या कर, सबूत मिटाने के लिए मृतक के शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जलाने का जुर्म कबूल किया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details