बाली (पाली).पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है. सर्दी की वजह से शुरुआती रुझान धीमा रहा. सुबह 10 बजे तक 7.61 फीसदी मतदान ही हो पाया, लेकिन दोपहर बाद लोग घरों से बाहर निकले.
देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं. देसूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक बूथ 22 पर 12 , बूथ 23 पर 13, बूथ 24 पर 10, बूथ 25 पर 11, बूथ 26 पर 10, बूथ 27 पर 11, बूथ 28 पर 14 और बूथ 29 पर 13 फीसदी मतदान हो चुका था.
सुमेर ग्राम पंचायत के बूथ 97 में 11, बूथ 98 में 8 और बूथ 99 में 8 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि घाणेराव के बूथ 48 पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. देसूरी के बूथ 29 पर दूल्हा मोहसिन अशरफी भी मतदान करने पहुंचा. सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मत पत्र इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं. जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं.