राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः पुलिस ने ट्रक से जब्त की अवैध शराब की 567 पेटियां, चालक गिरफ्तार

सुमेरपुर उपखंड के सांडेराव थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने सोमवार को बिरामी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से 567 पेटियां अवैध शराब की बरामद की. इसके साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

पाली की खबर,  pali news,  पाली में अवैध शराब,  Illegal liquor in poly
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 14, 2020, 8:49 PM IST

पाली.सुमेरपुर उपखंड के सांडेराव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबीर की सूचना पर सोमवार देर शाम को बिरामी टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने एक ट्रक से 567 पेटियां अवैध शराब की बरामद की और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब जब्त

पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के निर्देशानुसार आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार पुलिस दल के मुखबीर की सूचना पर बिरामी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक भंवरलाल जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर थाने लाया गया. जहां पुलिस की पुछताछ में ट्रक चालक भंवरलाल ने घबराहट में बताया कि हरियाणा से ट्रक में ईंटे भरकर सांचौर लेकर जा रहा हूं.

पढ़ेंः पाली का नटवरलालः इंदौर विधायक विजयवर्गीय को एसपी बन किया फोन, 10 लाख रुपए मांगे

पुलिस को शक हुआ तो ट्रक से ईंटे हटाकर चैक किया तो ट्रक में ईंटों के निचे 567 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस के अनुसार अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित किमत 30 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ट्रक चालक भंवरलाल जाट से बरामद शराब के बारें में गहनता से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है. बिरामी टोल प्लाजा के पास मुखबीर की सूचना पर सोमवार देर शाम को थाना अधिकारी धोलाराम परिहार के साथ सहायक थानाधिकारी मुलाराम मीणा, रिडमलराम, चौकी प्रभारी श्रवण सिंह चौहान, रमेश कुमार रमेशा, रामचन्द्र गोधरा, हनुमानाराम, कुंदन सिंह, अर्जुन सिंह, पुष्पेद्रपाल, जनार्दन कुमार सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details