राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः Corona जन जागरुकता और स्वच्छ भारत अभियान में जुटी साईं सेवा संस्थान - स्वच्छता मिशन

पाली के मारवाड़ जंक्शन में साईं सेवा संस्थान बीते 100 दिनों से जरुरतमंद लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है. साथ ही आमजन को कोरोना के बचाव से जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान भी चला रहा है.

साईं सेवा संस्थान पेश कर रही अनोखी मिसाल, Sai Seva Sansthan presents unique example
साईं सेवा संस्थान पेश कर रही है अनोखी मिसाल

By

Published : Jul 3, 2020, 12:49 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस वायरस के संक्रमण से पूरे देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है. वहीं लोगों के सामने भी अब रोजी-रोटी की संकट खड़ी हो गई है. ऐसे में तमाम संस्था लगातार जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए है और उन्हे राशन किट मुहैया करवा रहे है.

इस कड़ी में मारवाड़ जंक्शन उपखंड में वैश्विक कोरोना महामारी जैसी बीमारी में साईं सेवा संस्थान बीते 100 दिनों से जरुरतमंद लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है. इस संस्था की ओर से अबतक जनहित लोक कल्याणकारी कार्य, जन जागरूकता अभियान, कोरोना बचाओ अभियान और स्वच्छता मिशन चलाया गया है.

लगातार 100 से अधिक दिनों तक से कार्यरत यह संस्था कोरोना महामारी में स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते पर मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, मुख्य अस्पताल परिसर और आबादी क्षेत्रों में कचरा पात्र लगवा रही है और स्वच्छता मिशन का संदेश दे रही है. साथ ही वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन जागरूकता अभियान करवा रही है.

पढ़ेंःसीकर: शहीद दीपचंद के नाम पर होगा पैतृक गांव के स्कूल का नामकरण

निस्वार्थ भावना से यकीनन यह संस्था, मारवाड़ जंक्शन में बीते 27 सालों से कार्यरत है और वैश्विक कोरोना महामारी में कोरोना बचाव के अभियान में प्रशासन की सहायता और मदद में तैयार खड़ी है. संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता दिनभर जन जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं. अभियान के साथ-साथ अपने वाहनों पर कचरा पात्र बांधकर शहर को भी स्वच्छ बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details