राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे पाली, चुन्नीलाल के पिता राजपुरोहित को दी श्रद्धांजलि - स्वर्गीय राजपुरोहित को श्रद्धांजलि

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाडवास के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने चाड़वास गांव पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट ने स्वर्गीय राजपुरोहित को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, Latest hindi news of Rajasthan
चुन्नीलाल के पिता राजपुरोहित को सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 24, 2020, 9:11 PM IST

सोजत (पाली). राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाडवास के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए गुरुवार की दोपहर उनके निवास स्थल चाड़वास गांव पहुंचे. सचिन पायलट ने चाडवास पहुंच कर सबसे पहले स्वर्गीय राजपुरोहित को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया.

सचिन पायलट कांग्रेस के पूर्व सांसद गोपाल सिंह इटवा के साथ जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए अपने पूरे काफिले के साथ सोजत के लिए निकले थे. सोजत में पहले से ही सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता का इंतजार कर रहे थे. शोक सभा में शामिल होने आए सचिन पायलट के काफिले में करीब 100 गाड़ियां शामिल थी. जिसकी सुरक्षा में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था.

पढ़ें-पाली: बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कैंसिल हुई यात्रा, पैसे न लौटाने पर यात्रियों ने किया हंगामा

सचिन पायलट के सोजत पहुंचते ही देखते ही देखते शोक सभा में भीड़ बढ़ने लगी. भीड़ बढ़ने से जेब कतरे भी सक्रिय हो गए और शोक सभा के दौरान जेब कतरों ने दो लोगों की जेब काट दी. शोक सभा में पहुंचे खुर्शीद नाम के युवक के जेब से जेबकतरों ने 18,000 रुपए जबकि हनुमान गुर्जर के जेब से 11,500 रुपए साफ कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details