राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः मारवाड़ में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश - पाली के मारवाड़ जंक्शन में हत्या

पाली के सिरियारी क्षेत्र में शनिवार रात को एक बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जिसके बाद रविवार को बासनी में ग्रामवासियों ने कानून-व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी सुरेश सारण आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

pali news, pali crime news
पाली में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Sep 27, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:12 AM IST

पाली.मारवाड़ क्षेत्र में हत्यारों के हौसले बुलंद है. आए दिन क्षेत्र में अपराध होने से भय का माहौल उत्पन्न है. इसी बीच जिले के सिरियारी क्षेत्र में शनिवार रात को एक बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जिसके बाद रविवार को बासनी में ग्रामवासियों ने कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ेंःदौसाः पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रामवासियों ने उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. साथ ही ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार करने से भी इनकार कर दिया. उधर सूचना मिलने पर सोजत वृत अधिकारी डॉक्टर हेमंत जाखड़, मारवाड़ विधायक खुशवीर सिंह और सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण मौके पर पहुंचे और लगभग 4 घंटे बाद मृतक के परिजनों और ग्रामवासियों से समझाइश की. इस पूरे मामले के बाद परिजन और ग्रामीण माने. बता दें कि थानाधिकारी ने हत्याकांड का शीघ्र ही पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

पशु-बाड़े में फंदे से लटकता मिला सरपंच प्रत्याशी का शव

जोधपुर की बापिणी पंचायत समिति के कपूरिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी गोपाल सिंह का शव उनके ही पशु बाड़े से लटका मिला, जो कई तरह के सवाल पैदा करती है. फिलहाल, पुलिस परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details