राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक की मौत के बाद तोड़फोड़, वाहन फूंके...पुलिस पर पथराव - Rajasthan hindi news

पाली में सीमेंट फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की सुरक्षा बेल्ट टूटने से गिरकर मौत हो गई. इससे नाराज साथियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल किया. मजदूरों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ के साथ वाहन भी फूंक दिए. इसके साथ ही पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया. जिला कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं.

Ruckus over worker death in cement factory
Ruckus over worker death in cement factory

By

Published : Sep 23, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:15 PM IST

पाली. पाली जिले में गुरुवार रात एक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया. यहां अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्री में (accident in Ultra tech cement Factory) कार्यरत मजदूर की सुरक्षा बेल्ट टूटने से गिरकर मौत हो गई. मजदूर की मौत से नाराज साथी श्रमिकों ने बवाल कर दिया. वह फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग पर अड़ गए. पुलिस टीम ने समझाने के पहुंची तो उस पर भी पथराव (Stone pelting on police) किया गया. जिला कलेक्टर और एसपी भी सूचना पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार रात्रि को काम के दौरान सुरक्षा बेल्ट टूटने से एक मजदूर नीचे गिर गया और लोहे की सरिया घुसने से उसकी मौत (Ruckus in Pali cement Factory) हो गई. हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर साथी श्रमिक भी मौके पर जुट गए. मजदूरों ने इलाज और सुरक्षा उपकरणों की कमी का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान श्रमिक परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की.

सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर बवाल

पढ़ें.सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में आग लगाकर की तोड़फोड़

फैक्ट्री प्रबंधन के श्रमिकों से ठीक से वार्ता नहीं करने पर मजदूर उत्तेजित हो गए और फैक्ट्री में तोड़फोड़ शुरू कर दी. गुस्सा श्रमिकों ने वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सूचना पर आनंदपुर कालू थाना पुलिस मौके पर पहुचीं, लेकिन मामला बढ़ता देख जैतारण सर्किल सहित जिले भर से बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर बुलाया गया.

जाप्ते ने हालात पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन श्रमिकों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. मामला बढ़ने की सूचना पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला भी मौके के लिए रवाना हुए. वहीं साथी श्रमिक मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मजदूरों से समजाइश का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details