पाली. पाली जिले में गुरुवार रात एक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया. यहां अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्री में (accident in Ultra tech cement Factory) कार्यरत मजदूर की सुरक्षा बेल्ट टूटने से गिरकर मौत हो गई. मजदूर की मौत से नाराज साथी श्रमिकों ने बवाल कर दिया. वह फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग पर अड़ गए. पुलिस टीम ने समझाने के पहुंची तो उस पर भी पथराव (Stone pelting on police) किया गया. जिला कलेक्टर और एसपी भी सूचना पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार रात्रि को काम के दौरान सुरक्षा बेल्ट टूटने से एक मजदूर नीचे गिर गया और लोहे की सरिया घुसने से उसकी मौत (Ruckus in Pali cement Factory) हो गई. हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर साथी श्रमिक भी मौके पर जुट गए. मजदूरों ने इलाज और सुरक्षा उपकरणों की कमी का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान श्रमिक परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की.