पाली.जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने भी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कटाक्ष किया. जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं में बहस भी हुई. करीब आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता बैठक से उठ गए.
कांग्रेस की बैठक में हंगामा बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पवन बंसल भी कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष के बीच हो रहे हंगामे को देखकर सभा छोड़कर कार्यालय में जाकर बैठ गए. इसके बाद लगातार कांग्रेस भवन के बाहर और अंदर कार्यकर्ता आपस में उलझते नजर आए.
पढ़ें- जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही भाजपा के खिलाफ रैली को लेकर ली बैठक
इस बार निकाय चुनाव में पाली शहर में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी थी. कांग्रेस की ओर से टिकट को लेकर आखिरी वक्त तक कई सीटों पर नाम बदलते रहे. कांग्रेस के जिताऊ कार्यकर्ताओं ने बगावत भी कर दी और चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई और जीत भी दर्ज की. जिससे कई सीटों पर कांग्रेस का गणित बिगड़ गया. कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इन सभी मामलों को लेकर टिकट वितरण प्रणाली का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास का विरोध किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष भी अपना आपा खोते नजर आए.