राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर परिवहन के लिए बुलाए थे वाहन, तेल भरवा कर हुए फरार - बांगड़ अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई

पाली जिले में प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडरों को लाने के लिए जिन वाहनों को बांगड़ अस्पताल में तैनात किया गया था. उन वाहन चालकों ने तेल भरवाने के बाद अपना वाहन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद प्रशासन ने अस्पताल में एक आरटीओ अधिकारी को इन वाहनों पर निगरानी के लिए रखा है.

Oxygen supply vehicle, Oxygen supply in Bangar Hospital
गैस सिलेंडर परिवहन करने वाले वाहन फरार

By

Published : May 17, 2021, 10:13 AM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से मरीजों के लिए ऑक्सीजन की माकूल व्यवस्था तो कर दी गईं. लेकिन इन ऑक्सीजन सिलेंडर को लाने के लिए जिन वाहनों को बांगड़ अस्पताल में तैनात किया गया था. उन वाहन चालकों ने अपने वाहनों में तेल भरवाने के बाद अपनी शक्ल तक नहीं दिखाई. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के सामने अलग-अलग प्लांटों से ऑक्सीजन सिलेंडर लाना एक बड़ी समस्या बन गया था. जिसके बाद रविवार से बांगड़ अस्पताल में एक आरटीओ अधिकारी को बैठाकर इन वाहनों की मॉनिटरिंग करवाई जा रही है.

गैस सिलेंडर परिवहन करने वाले वाहन तेल भरवाकर हुए फरार

इन अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों की टीम को भी लगाया गया है, जो अस्पताल में आने भरने के लिए जाने वाले सिलेंडर और मरीजों के लिए लगने वाले सिलेंडरों की निगरानी करेंगे. बांगड अस्पताल में तैनात किए गए आरटीओ अधिकारी की मानें तो इनके पास पचपदरा रिफाइनरी प्लांट, रास सीमेंट प्लांट व सुमेरपुर साईनाथ स्टेशन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें-4 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा सीएचसी बहादुरपुर का भवन, चिकित्सा व्यवस्था को किया जा रहा मजबूत: श्रम राज्य मंत्री

इन सिलेंडरों को लाने के लिए इन्हें करीब 24 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, जो खाली सिलेंडर प्लांट पर लेकर जाते हैं और उन्हें भरकर वापस लाते हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिन वाहनों को पहले यहां सिलेंडर लाने और ले जाने के लिए लगाया था. उन वाहनों को फिर से अस्पताल में बुला दिया गया है. उन्होंने बताया है कि आगामी आदेशों तक बांगड़ अस्पताल में इन सिलेंडर को लाने ले जाने के लिए वाहनों एवं निगरानी के लिए टीम 24 घंटे अस्पताल में तैनात रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details