राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंद पड़े मकान में चोरों ने आराम से किया हाथ साफ और लाइट जलाकर चले गए - pali me chori

मारवाड़ जंक्शन के मुख्य बाजार में एक सुने पड़े मकान में चोर छत से अंदर घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर शाम को एक महिला पूजा करने के लिए जाते समय बंद पड़े मकान की लाइट चालू देखी. इसकी खबर महिला ने आसपास के लोगों को दी.

पाली न्यूज, मारवाड़ जंक्शन में चोरी, marwar junction pali news, marwar junction news

By

Published : Sep 18, 2019, 12:32 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).एक सुने पड़े मकान में चोरों ने छत से अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस बारे में आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को अवगत करवाया. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पूरे मकान की तलाशी ली. तब छत पर बने एक कमरे में एक युवक मिला, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

पाली में सूने पड़े मकान में चोरी की वारदात

वहीं बंद पड़े इस मकान में चोरों ने पूरे दिन एक-एक कमरे में बनी अलमारियों को खंगाला और कई कीमती सामान चुराए थे. दिनभर शोरगुल वाले इस बाजार में बने मकान में चोरों ने आराम से हाथ साफ किया है. इसके साथ ही आसपास में भी बंद पड़े जैन समाज के कई मकानों को इन चोरों ने निशाना बनाया.

पढ़ें- कोटा: पुलिस ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को संभावित खतरों और बचाव की दी जानकारी

थाना प्रभारी नंद किशोर वैष्णव ने बताया कि मामले में फिलहाल बोम्बे मोटर जोधपुर निवासी हाल मारवाड़ जंक्शन निवासी असलम पुत्र युसूफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ जारी है. मकान में कितनी चोरी हुई है. इसकी जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही लग पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details