पाली. पाली शहर के समीप गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के किरवा गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर सोमवार रात को यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि, बस में सवार सभी 35 यात्री बाल बाल बच गए, लेकिन इस हादसे के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. कई देर तक एक तरफ का यातायात भी प्रभावित रहा. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को हाईवे से एक तरफ करवाया और यात्रियों के लिए एक तरफ बैठने की व्यवस्था करवाई.
गुड़ा एंडला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली आगार की रोडवेज बस सोमवार शाम को पाली से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी, जिसमें पाली के कुल 35 यात्री सवार थे. रात को करीब 9 बजे कीरवा गांव के पास तेज हवा के साथ बारिश का दौर चल रहा था. इस दौरान तेज बारिश में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.