पाली.जिले के सोजत थाना क्षेत्र के नागा की बेरी के पास ओवरटेक के चक्कर में एक रोडवेज बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 25 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सोजत थाने के एसएचओ राजीव भांदू ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे की जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने बताया कि बस पाली डिपो से कंटालिया होते हुए शेखावास को गई थी. वहीं, शनिवार दोपहर के दौरान बस सोजत से रवाना होकर पाली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान नागा की बेरी के पास ओवरटेक के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में 25 बस सवार जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार चल रहा है.