राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, जिले भर में हुए कई जागरूकता कार्यक्रम - rajasthan news

पाली में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया. इसके तहत जिले में अनेक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी किया जाएगा.

पाली की न्यूज, pali news, सड़क सुरक्षा सप्ताह, road safety week
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

By

Published : Feb 4, 2020, 2:50 PM IST

पाली.जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को 1:30 बजे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया. इसके तहत जिले भर में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. वहीं जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

जिसमें जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने स्कूली विद्यार्थियों और विभिन्न अधिकारियों को सड़क नियमों की पालना करने के लिए शपथ दिलाई. इसके बाद पाली शहर के कई स्कूली विद्यार्थियों ने पाली शहर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाल लोगों को सड़क नियमों की पालना करने का संदेश दिया.

पढ़ेंः पाली: असामाजिक तत्वों ने बाबा रामदेव की प्रतिमा को किया खण्डित, श्रद्धलुओं ने किया हंगामा

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 7 दिनों तक पाली जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी किया जाएगा. वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी जिले भर में विभिन्न कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत लोगों को सड़क नियमों की पालना करवाने के लिए सभी मुख्य मार्गों के चौराहों पर लापरवाह वाहन चालकों पर जुर्माना लगाकर उन्हें आगे से सड़क नियमों की पालना करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ेंः पाली के सुमेरपुर में सड़क हादसा, 2 चचेरे भाई सहित 3 युवकों की मौत

इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर भी अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आगाज कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं. प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से अगले 7 दिनों तक पाली जिले के विभिन्न मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न संदेश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details