राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाडोल सीएससी की बड़ी लापरवाही : समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायलों को करना पड़ा इंतजार - बाइक की टक्कर

पाली के मारवाड़ जंक्शन के पास सड़क हादसे में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर पाली के लिए रेफर कर दिया गया है.

पाली की खबर, pali news

By

Published : Nov 25, 2019, 11:23 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन के नजदीक जीवन कला खारड़ा मार्ग पर स्थित स्कूली मैदान के पास दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार समेत 4 लोग घायल हो गए. मौके पर घायलों को नाडोल सीएचसी में ले जाया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने के बाद पाली रेफर कर दिया गया है.

एंबुलेंस के न पहुंचने पर घायलों को करना पड़ा इंतजार

बता दें कि घटना की जानकारी देने के बाद भी नाडोल अस्पताल से कोई भी एंबुलेंस समय पर नहीं भेजा गया. जिसकी वजह से घायलों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसके चलते नजदीकी अस्पताल पांचेटिया से एंबुलेंस को बुलाना पड़ा. इस पर ग्रामीणों का कहना है कि नाडोल में एंबुलेंस व्यवस्था इतनी खराब होते हुए भी चिकित्सा विभाग और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- पाली : निर्दलीय खड़े होने पर महिला प्रत्याशी के पति और देवर पर हमला

बता दें कि दो घायलों प्रकाश कुमार निवासी गुडा मेहराम और राजेश कुमार पुत्र नेनाराम गुर्जर रूप सिंह का इलाज नाडोल अस्पताल में जारी है. वहीं गोविंद बोस की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पाली रेफर कर दिया गया है. साथ ही अभिमन्यु बोस को हल्की चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार जारी है. सूचना मिलने पर नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details