राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: ट्रोले की चपेट में आई सवारी टेंपो, 6 घायल - सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत

पाली में शनिवार को सुमेरपुर उपखण्ड के गांव में एक ट्रोले ने एक टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण इस हादसे में टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए. इस दौरान 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें भगवान महावीर अस्‍पताल रेफर कर दिया है.

Pali sumerpur accident, पाली की खबर
ट्रोले ने सवारी टेंपो को चपेट में लिया

By

Published : Feb 22, 2020, 7:43 PM IST

पाली.जिले के सुमेरपुर उपखण्‍ड के सिन्‍दरू गांव के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोले की चपेट में सवारी टेंपो आ जाने से टेम्‍पो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से 3 की गम्‍भीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

ट्रोले ने सवारी टेंपो को चपेट में लिया

जानकारी के अनुसार सुमेरपुर के सिन्‍दरू गांव के समीप राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रहे टें‍पो को ट्रोले ने चपेट में ले लिया. जिसके कारण टेंपो पलट गया. इस दौरान टेंपो में सवार 6 लोग घायलहो गए.

घायलों में 3 महिला, एक युवक और 2 बच्‍चे हैं. उसी समय स्‍थानीय विधायक जोराराम कुमावत हाइवे से गुजर रहे थे. उन्‍होने रोड पर तड़पते घायलों को देख कर अपनी कार में सवार लोगों को उतारा और सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सुमेरपुर के सरकारी अस्‍पताल लेकर आए.

पढ़ें-पाली: राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस 'राजपल्मोकोन 2020' का आगाज, 400 से ज्यादा डॉक्टर्स जुटे

इस दौरान उपखण्‍ड अधिकारी भी अस्‍पताल पहुंचे और सरकारी अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 3 महिलाओं की गम्‍भीर हालत को देखते हुए भगवान महावीर अस्‍पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों का इलाज अपनी मौजूदगी में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत और उपखण्‍ड अधिकारी राजेन्‍द्रसिंह सिसोदिया ने करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details