पाली. जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत (Road Accident in Pali) हो गई. साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुकुनपुरा गांव के निकट एक ट्रेलर ने रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को अपनी चपेट (Road Accident in Pali) में ले लिया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमणा गांव निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल भील अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा से पैदल रामदेवरा जा रहे थे. रविवार देर रात ये लोग रोहट थाना क्षेत्र के मुकनपुरा गांव की सरहद पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. हादसे में पप्पू पुत्र हीरालाल, गिरधारी पुत्र रोशनलाल, पवन पुत्र लादू जी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पारस पुत्र कैलास और सुसीला पुत्री रतन की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत (5 pilgrims died in Pali) हो गई.