पाली.जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रॉले ने चपेट में ले लिया. इस हादसे में रामदेवरा जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 4 लोगों की मौत हो (4 dead in road accident in Pali) गई. वहीं 23 से अधिक घायल हो गए. पुलिस के घायलों के उपचार व्यवस्था में व्यस्त होने के चलते मृतकों की सटीक संख्या को लेकर गफलत बनी रही.
हादसा पाली ओर सिरोही जिले की सीमा पर होने की वजह से दोनों जिलों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पाली के सुमेरपुर व सिरोही के शिवगंज सहित चार जगह पर भर्ती कराने के चलते रात को 8 लोगों की मौत होने की बात कही गई. 4 की मौके पर मौत होने और 4 लोगों की सिरोही अस्पताल में मौत होने की चर्चा चलती रही.
पढ़ें:पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल
पुलिस ने सवेरे 4 लोगों की मौत की पुष्टि करने के साथ 23 लोगों के घायल होने की जानकारी दी. घायलों में से 11 को पाली व सुमेरपुर के अस्पताल में तथा 12 लोगों को सिरोही व शिवगंज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतकों के शवों को सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया गया. पुलिस ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा से जातरू ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे. इसी दौरान पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी लोग उछल कर सड़क पर गिर गए. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 घायल हो गए.
पढ़ें:पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल
हादसे में गुजरात के बनासकांठा निवासी चंदूभाई पुत्र कर्मभाइ, नरेश पुत्र गलुभाई राजुभाई पुत्र अनिल भाई की मौत हो (Gujarat Devotees Died in Rajasthan) गई. हादसे की सूचना पर आईजी जोधपुर रेंज पी रामजी, एसपी डॉ गगनदीप सिंगला, एडीएम चंद्रभानसिंह, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सुमेरपुर एसडीएम डीएसपी समेत प्रशासनिक व पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचे. एक सप्ताह में दूसरी बार रामदेवरा श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसे को पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने गंभीरता से लिया. उन्होंने सभी थानाधिकारियों को जातरूओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने, ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम लगाने के साथ हाइवे पर पैदल जा रहे जातरुओं के लिए रिप्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए.