(सुमेरपुर) पाली.सुमेरपुर में अवैध तरीके से दुकानों पर बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांजे के 3 कट्टे जब्त किए गए. उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह और अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देश पर गुरूवार को मुख्य बाजार स्थित विभिन्न दुकानों से अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने चाईनीज मांझे के 3 कट्टे जब्त किए गए. जिसमें करीब 50 फिरकियों में चाईनीज मांझा मिला.
ईओ आचार्य ने बताया कि पिछले काफी दिनों से चाईनीज मांझे बेचने की खबर आ रही थी. चाईनीज मांझे के इस्तेमाल से मूक पक्षी इसका शिकार होकर काल का ग्रास बन रहे थे. इसी को देखते हुए अतिक्रमण निरोधक प्रभारी यशवंत परिहार को बाजार में बिक रहे चाईनीज मांझे की जब्ती के निर्देशन दिए.
जिस पर एसआई यशवंत परिहार मय दल ने मुख्य बाजार स्थित चाईनीज मांझा बेचने वाली 5 दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. विभिन्न दुकानों से करीब 3 कट्टों में 50 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की फिरकियां जब्त की गई. साथ ही विक्रेताओं को चाईनीज मांझा नही बेचने के लिए पाबंद भी किया.