राजस्थान

rajasthan

देसूरी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के पदों का आरक्षण निर्धारित

By

Published : Dec 19, 2019, 11:58 PM IST

पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच और उनके 266 वार्ड पंच पद का आरक्षण निर्धारित किया गया. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में राजनीतिक दलों और क्षेत्रीय विधायकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरक्षण किया.

पाली की खबर,  pali news,  पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति,  Desuri Panchayat Committee of Pali District
24 ग्राम पंचायतों के पदों का आरक्षण निर्धारित

बाली(पाली). जिले की देसूरी पंचायत समिति की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच और उनके 266 वार्ड पंच पद का आरक्षण निर्धारित किया गया. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में राजनीतिक दलों और क्षेत्रीय विधायकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरक्षण किया.

24 ग्राम पंचायतों के पदों का आरक्षण निर्धारित

एसडीएम ने सरपंच पद के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर अनुसूचित जाति के लिए पांच और अनुसूचित जनजाति के लिए दो ग्राम पंचायतों का आरक्षण किया. शेष बची 17 ग्राम पंचायतों में से लॉटरी से 5 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई और बची हुई 12 अनारक्षित रखी गई. इन सभी वर्गों में ग्राम पंचायतों में पचास फीसदी महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी निकालने के लिए देसूरी के विद्यालय की नन्ही छात्रा सपना प्रजापत को बुलाया गया था.

पढ़ेंः प्रदूषण पर सख्त: पाली में NGT ने CETP पर लगाया 10 करोड़ का जुर्माना

लॉटरी संपन्न होने के बाद कुछ ग्राम पंचायतों में हुए आरक्षण को लेकर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने असंतोष जाहिर किया और उठकर चले गए. इसी के साथ गुड़ा जाटान सरपंच विक्रमसिंह इंदा और पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लौंगेशा सहित भाजपा नेताओं ने भी एतराज किया. वहीं,कांग्रेस खनिज विकास और उत्थान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ और कांग्रेस नेताओं ने संपन्न आरक्षण को निष्पक्ष बताया.

पढ़ेंः पाली के 38 ग्राम पंचायतों के लिए निकाली गई लॉटरी, कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल

इस दौरान तहसीलदार माधोराम पुरोहित,प्रधान भैराराम मीणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़,भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत,सतीश सोनी और विधायक खुशवीरसिंह के प्रतिनिधि निर्मल आचार्य सहित सरपंच और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. एसडीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गुड़ा जाटान, सिंदरली, ढालोप और अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए पनोता और कोटडी ग्राम पंचायत आरक्षित की गई. अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए देसूरी और अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला के लिए बागोल ग्राम पंचायत आरक्षित की गई.

पढ़ेंः पाली: कांस्टेबल ने बेटों की शादी में दहेज ठुकराया, लोगों से दहेज नहीं लेने की अपील

इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए माण्डीगढ़, घाणेराव, सुमेर और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए माडपुर और मादा ग्राम पंचायत आरक्षित की गई. शेष रही ग्राम पंचायतों में से बड़ौद,नारलाई,डायलाना कला,दुदापुरा और केसूली अनारक्षित व मोरख़ा, सांसरी, नाडोल, कोट सोलंकियान,आना,दादाई और मगरतलाव अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details