राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सुमेरपुर में कृषि कुएं में गिरे युवक के शव को निकालने का रेस्क्यू 40 घंटे से जारी - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

पाली के सुमेरपुर उपखंड में कृषि कुएं में खुदाई का काम करते वक्त रविवार शाम मिट्टी ढहने से दबे युवक को करीब 40 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक शव को बाहर नहींं निकाला गया है. प्रशासन जिस प्रकार कार्य कर रहा है, उससे पता चलता है कि मृतक का शव निकालने में तकरीबन 3 से 4 दिन लग सकता है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
कुंए में गिरे युवक के शव को निकालने का रेस्क्यू जारी

By

Published : Sep 29, 2020, 12:49 PM IST

सुमेरपुर(पाली).जिले के सुमेरपुर उपखंड के कानपुरा गांव स्थित एक कृषि कुएं में खुदाई का काम करते वक्त रविवार शाम मिट्टी ढहने से दबे युवक को करीब 40 घंटे हो गए हैं लेकिन युवक मंगलवार सुबह तक भी बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कार्य जारी है लेकिन कुएं में मिट्टी और ढहने के डर से प्रशासन पुरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य चला रहा है.

कुएं में गिरे युवक के शव को निकालने का रेस्क्यू जारी

जानकारी के मुताबिक प्रशासन जिस प्रकार कार्य कर रहा है. उसमें मृतक का शव निकालने में तकरीबन 3 से 4 दिन लग सकते हैं. बता दें कि सुमेरपुर उपखंड के कानपुरा के समीप नारायण सिंह राजपूत के यहां कुआं खुदाई हो रहा था. जहां रविवार को मूपाराम अपने एक सहयोगी के साथ कुएं में सीमेंट के घेरे लगाने का कार्य कर रहे थे.

दोपहर बाद जब वे दोनों कुएं में कार्य कर रहे थे कि अचानक सीमेंट का एक घेरा गिरकर टूट गया और उसका एक मलबा नीचे आने लगा. इस दौरान मूपाराम का सहयोगी रस्सा पकडकर बाहर आ गया लेकिन मूपाराम जो डोले में था उसपर सारा मलबा गिर गया.

पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा के बाद 4 दिन से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल, लोगों को मिली राहत

जिससे दबने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उपर से डोला खींचा गया लेकिन दबने से डोले का तार टुट गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया. सोमवार को पूरे दिन रेस्क्यू चला लेकिन रात होने पर मंगलवार सवेरे रेस्क्यू कार्य फिर से शुरू किया गया लेकिन कुएं में मलबा ज्यादा होने से अभी तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

घटना की सूचना मिलने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत मोके पर पहुंचे. जिसके बाद सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और सुमेरपुर विधायक ने पाली जिला कलेक्टर से दूरभाष पर रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details