सुमेरपुर(पाली).जिले के सुमेरपुर उपखंड के कानपुरा गांव स्थित एक कृषि कुएं में खुदाई का काम करते वक्त रविवार शाम मिट्टी ढहने से दबे युवक को करीब 40 घंटे हो गए हैं लेकिन युवक मंगलवार सुबह तक भी बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कार्य जारी है लेकिन कुएं में मिट्टी और ढहने के डर से प्रशासन पुरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य चला रहा है.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन जिस प्रकार कार्य कर रहा है. उसमें मृतक का शव निकालने में तकरीबन 3 से 4 दिन लग सकते हैं. बता दें कि सुमेरपुर उपखंड के कानपुरा के समीप नारायण सिंह राजपूत के यहां कुआं खुदाई हो रहा था. जहां रविवार को मूपाराम अपने एक सहयोगी के साथ कुएं में सीमेंट के घेरे लगाने का कार्य कर रहे थे.
दोपहर बाद जब वे दोनों कुएं में कार्य कर रहे थे कि अचानक सीमेंट का एक घेरा गिरकर टूट गया और उसका एक मलबा नीचे आने लगा. इस दौरान मूपाराम का सहयोगी रस्सा पकडकर बाहर आ गया लेकिन मूपाराम जो डोले में था उसपर सारा मलबा गिर गया.