सोजत (पाली).जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनडी गांव में एक कच्चे कुएं में मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. कुएं में अचानक मिट्टी ढहने से एक मजदूर करीब 180 फीट गहरे कुएं में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी (labourers body trapped in well) मौत हो गई. गुरूवार को आज तीसरे दिन भी मजदूर को निकालने की कोशिश जारी है. शव को निकालने के लिए अब सेना भी मौके पर पहुंच गई है. जोधपुर से 63 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कर्नल प्रदीप के सुपरविजन में सेना के दो मेजर 20 से अधिक जवानों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला है.
प्रशासन लगातार रात दिन काम कर रहा है. रात में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश ने भी काम को रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन लगातार काम कर रहा है. प्रशासन गुरूवार को तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:पाली: मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुंए में गिरा मजदूर, गई जान
अब माना जा रहा है कि शाम तक मिट्टी में दबे नरेद नायक का शव निकाला जा सकता है. हालांकि बुधवार को जिला कलेक्टर अशदीप पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने मौका मुआयना किया था और प्रशासनिक स्तर पर रेस्क्यू कार्य शुरू में उपकरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था.