राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

180 फीट गहरे कुएं में फंसे मजदूर को निकालने के लिए आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना भी पहुंची - rajasthan latest news

पाली के बोरनडी गांव में पिछले तीन दिन से नरेंद्र के शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुएं की मरम्मत करने के दौरान हादसा हुआ था जिसमें नरेंद्र की डूबने से मौत हुई. आज तीसरे दिन रेस्क्यू के लिए (Rescue operation) सेना के जवान (Army Soldier) भी पहुंच गए हैं.

Rescue operation in pali, body of the worker
मजदूर को निकालने के लिए आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Jun 24, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 8:11 AM IST

सोजत (पाली).जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनडी गांव में एक कच्चे कुएं में मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. कुएं में अचानक मिट्टी ढहने से एक मजदूर करीब 180 फीट गहरे कुएं में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी (labourers body trapped in well) मौत हो गई. गुरूवार को आज तीसरे दिन भी मजदूर को निकालने की कोशिश जारी है. शव को निकालने के लिए अब सेना भी मौके पर पहुंच गई है. जोधपुर से 63 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कर्नल प्रदीप के सुपरविजन में सेना के दो मेजर 20 से अधिक जवानों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रशासन लगातार रात दिन काम कर रहा है. रात में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश ने भी काम को रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन लगातार काम कर रहा है. प्रशासन गुरूवार को तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें:पाली: मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुंए में गिरा मजदूर, गई जान

अब माना जा रहा है कि शाम तक मिट्टी में दबे नरेद नायक का शव निकाला जा सकता है. हालांकि बुधवार को जिला कलेक्टर अशदीप पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने मौका मुआयना किया था और प्रशासनिक स्तर पर रेस्क्यू कार्य शुरू में उपकरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था.

ये भी पढ़ें:पाली: मिट्टी ढहने से 180 फीट गहरे कुएं में गिरा मजदूर...दूसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका बाहर

सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार जाखड़, मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार राम नारायण मीणा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द नरेंद्र को बाहर निकाला जाए.

इस तरह हुआ हादसा-

जानकारी के अनुसार बोरनडी गांव में इस कुएं पर नरेंद्र और जीवन करीब 20 फीट की गहराई पर मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कुएं की मिट्टी ढह गई और वो दब गए. इस दौरान नरेंद्र का संतुलन बिगड़ा और वह कुएं में गिर गया. मिट्टी उसके उपर गिरने से वो पानी से बाहर नहीं निकल सका. हालांकि इस घटना के दौरान जीवन बच गया है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details