राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 : पाली का आधा क्षेत्र 59 दिन बाद खुला, 38 वार्डों में कर्फ्यू से मिली राहत - Relief during Lockdown 4.0

लॉकडाउन 4.0 में उन क्षेत्रों में बाजार खुलने लगे हैं, जहां कोरोना संक्रमण नहीं है. इससे पाली के आधे क्षेत्र में राहत मिली है. यहां जिला प्रशासन ने 38 वार्ड को कर्फ्यू मुक्त कर दिया है. साथ ही जहां नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां कंटेंनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. पाली में 8 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं.

Relief during Lockdown 4.0, पाली न्यूज़
पाली में लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिली राहत

By

Published : May 20, 2020, 3:54 PM IST

पाली. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ है. इस चौथे चरण में काफी बदलाव किया गया है. इसके चलते उन क्षेत्रों में बाजार खुलने लगे हैं, जहां कोरोना संक्रमण नहीं है. पाली के आधे क्षेत्र को भी 59 दिन बाद छूट मिली है, जिससे यहां बाजारों में दुकानें खुलने लगी हैं.

पाली में लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिली राहत

इस कोरोना काल में पाली जिला प्रशासन ने 38 वार्ड को कर्फ्यू मुक्त कर दिया है. ऐसे में पाली शहर के मुख्य क्षेत्र को छोड़कर अब अन्य हिस्सों के बाजार खुल गए हैं. करीब 2 महीने से बंद पड़ी सभी दुकानें खुलने लगी हैं और कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बाजार तक पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:नागौर में बुधवार को मिले 17 नए कोरोना मरीज, 213 पर पहुंचा आंकड़ा

बुधवार सुबह पाली शहर के कई हिस्सों में लोगों की भीड़ दिखी. वहीं, पुलिस-प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस की पालना की हिदायत भी दी जा रही हैं. पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन 4.0 के तहत नियमों में लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लेकिन, इन सब के बीच पाली के आधे क्षेत्र में लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है.

साथ ही बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पाली में 209 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. मंगलवार को पाली में सबसे ज्यादा 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पाली शहर के कई हिस्सों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. पाली में कुल 38 वार्ड को कर्फ्यू से मुक्त करने के साथ ही 8 कंटेंनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. इन 8 कंटेंनमेंट जोन में नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. प्रशासन की ओर से पाली के जंगी वाड़ा क्षेत्र को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं, शहर के आधे सुरक्षित हिस्से को कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details