राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में राशन डीलर ने की पार्षद पति से हाथापाई, महिलाओं ने दिया धरना - Case of scuffle with councilor husband

पाली में पार्षद पति के साथ हुई हाथापाई के मामले में शुक्रवार को स्थानीय पार्षद सहित कई महिलाएं राशन की दुकान के सामने धरने पर बैठ गई. साथ ही पाली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. बता दें कि राशन दुकान के संचालक और अन्य कर्मचारियों ने पार्षद पति के साथ हाथापाई की थी.

Case of scuffle with councilor husband, पार्षद पति से हाथापाई का मामला
पार्षद पति से हाथापाई का मामला

By

Published : Jun 12, 2020, 3:29 PM IST

पाली. शहर के इंदिरा नगर स्थित राशन की दुकान पर शुक्रवार दोपहर को पार्षद पति के साथ हाथापाई का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि लोगों को आ रही समस्या को लेकर पार्षद पति राशन की दुकान पर पहुंचा था. जहां आक्रोशित राशन दुकान के संचालक और अन्य कर्मचारियों ने उसके साथ हाथापाई कर दी.

पार्षद पति से हाथापाई का मामला

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पार्षद खुशबू सोनी सहित कई महिलाएं राशन की दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गई. पाली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. पार्षद सहित महिलाओं का कहना था कि उन सभी को राशन का गेहूं मिलने की सूचना दी गई है, लेकिन अब उन्हें राशन की दुकान से वापस रवाना किया जा रहा है.

वार्ड नंबर 39 की पार्षद खुशबू सोनी ने बताया कि उनके क्षेत्र में संचालित हो रही है राशन की दुकान पर 3 वार्ड के 942 से ज्यादा लोगों का गेहूं पहुंचा है. सभी लोग करीब 2 से 3 किलोमीटर का रास्ता तय कर यहां गेहूं लेने आ रहे हैं. 3 किलोमीटर दूर से यहां गेहूं लेने आने के बाद लोगों को पता चल रहा है कि अभी तक राशन की दुकान पर गेहूं नहीं पहुंचा है.

पढ़ेंःजयपुर में बढ़ रहा कर्फ्यू का दायरा, 51 थाना इलाकों के 223 चिन्हित स्थानों पर लगा आंशिक कर्फ्यू

वहीं दुकान संचालक की ओर से ग्राहकों को स्पष्ट जवाब भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों का आक्रोश साफ तौर पर नजर आ रहा है. इसी मामले को लेकर पार्षद पति भी राशन दुकान संचालक के पास पहुंचे थे. लेकिन दुकान संचालक ने उन पर भी हाथापाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details