पाली.जिले में पर्यटन विभाग और पाली जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को राणकपुर-जवाई फेस्टिवल का रंगारंग आगाज किया गया. जहां शुक्रवार सुबह योगा के साथ फेस्टिवल का आगाज किया गया. वहीं, शाम को राणकपुर जैन मंदिर को दीपों से सजाकर शाम की सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया गया. सैंकड़ों पर्यटकों की मौजूदगी में जैन मंदिर में दीपोत्सव किया गया. जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ सैंकड़ों पर्यटकों ने दीपदान कर कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई.
बता दें कि फेस्टिवल के तहत शाम 8 बजे से सूर्य मन्दिर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के जाने माने लंगा, क्लासिकल, कालबेलिया सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर प्रांगण में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.