राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 माह बाद मारवाड़ जंक्शन पहुंची राणकपुर एक्सप्रेस, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

पाली के मारवाड़ जंक्शन में सोमवार को 10 महीने बाद राणकपुर एक्सप्रेस पुनः मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां इस गाड़ी का नगरवासियों और साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया.

मारवाड़ जंक्शन पहुंची राणकपुर एक्सप्रेस, Ranakpur Express reached Marwar Junction
मारवाड़ जंक्शन पहुंची राणकपुर एक्सप्रेस

By

Published : Jan 18, 2021, 4:40 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). कोरोना को लेकर 22 मार्च 2020 को पूरे भारत में संपूर्ण लॉकडाउन लगा था. लॉक डाउन के बाद रेलगाड़ियों को पुनः संचालित किया गया. इस कड़ी में लगभग 10 माह के बाद सोमवार को राणकपुर एक्सप्रेस पुनः मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां इस गाड़ी का नगरवासियों और साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया.

इस मौके पर लोको पायलट जीवा भाई, सहायक लोको पायलट वीरेंद्र सिंह चौहान और गार्ड आबिद खान का साफा माला पहनाकर मीठा मुंह कर स्वागत किया गया. गौरतलब है कि राणकपुर एक्सप्रेस को जोधपुर संभाग की सबसे महत्वपूर्ण यात्री ट्रेन मानी जाती है. जिसमें सैकड़ों की तादात में आसपास के 4 जिलों के यात्री सफर करते हैं.

इस ट्रेन के आरंभ होने से जोधपुर संभाग के निवासियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया. देवेंद्र सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि रेलगाड़ी के पहुंचने पर खुशियां तो बहुत मनाई गई, लेकिन इस रेलगाड़ी का समय परिवर्तन होने से दैनिक अपडाऊनर, व्यापार से जुड़े यात्री परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पूर्व में मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर जाने के लिए प्रातः 8 बजकर 10 पर प्रस्थान करती थी, लेकिन अब जबकि यह रेलगाड़ी रोजाना प्रातः 4 बजकर 40 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन में पहुंचेगी.

पढ़ेंःकेंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और अधिक किराया प्राइवेट बसों, जीपों में देकर पाली और जोधपुर मजबूरी में जाना पड़ेगा. मीणा ने बताया कि इस रेलगाड़ी का समय पुनः पूर्व संचालित समय के अनुसार अपडाऊन के रूप में संचालित किया जाए. जिससे कि मारवाड़ क्षेत्र के रेल यात्रियों को पहले जैसा लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर साई संस्था सदस्य सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details