पाली. त्योहारी सीजन में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से पाली के उद्यमियों को नई सौगात दी गई है. इस सौगात में पाली के उद्यमियों को कपड़ा इकाइयों में और ज्यादा उत्पादन करने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला पाली के कपड़ा उद्योग को उछाल देने के लिए किया गया है. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने सीईटीपी फाउंडेशन की तरफ से लगातार की जा रही ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता के अनुरूप पानी ट्रीट करने की मांग को मोहर लगा दी है.
4 महीने में यह दूसरी बार ऐसा हुआ है कि 12 एमएलडी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट 6 में अब 11.75 एमएलडी रंगीन पानी ट्रीट किया जाएगा. एनजीटी ने इस प्लांट में पहले 7.50 एमएलडी पानी को ही ट्रीट करने की अनुमति जारी की थी. इसके बाद प्लांट में सुधार को देखते हुए 4 महीने पहले 10.75 एमएलडी तक जिस को मंजूरी दी गई थी.