पाली. पाली में नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. पूरे पाली जिले में मतदान प्रतिशत 76.19 प्रतिशत. पाली नगर पालिका में 73.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. पहली बार नगरपालिका क्षेत्रों में मतदाताओं ने इतने बढ़े स्तर पर मतदान किया. सात नगर पालिकाओं में चुनाव हुए. चुनावों में प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था कि गई थी. जिला प्रशासन ने भी इतन ज्यादा मतदान पर खुशी जताई है.
पढ़ें:अजमेर : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे
कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ
बाली नगर पालिका में 71. 49 प्रतिशत वोटिंग हुई. फालना नगर पालिका में 74.6 प्रतिशत, जैतारण नगर पालिका में 80.55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. रानी खुर्द नगर पालिका में वोटिंग प्रतिशत 76.38 रहा, सादड़ी में 71.25, सोजत सिटी नगर पालिका में 82.57, तखतगढ़ नगर पालिका में 72.11 प्रतिशत मतदान हुआ. पाली में कुल 76.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
उदयपुर के तीन नगर पालिकाओं में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर डाले वोट
तीनों ही नगर पालिकाओं में मतदान के लिए युवा बुजुर्ग महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह जरूर मौसम ठंडा होने की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया. मतदान की रफ्तार भी बढ़ती गई. तीनों ही नगर पालिकाओं में 25-25 वार्डों के लिए मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक तीनों नगर पालिकाओं में 70 प्रतिशत मतदान हुआ.