राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: राजस्थान मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने बांगड़ अस्पताल का किया निरीक्षण - Pali Bangar Hospital

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने मंगलवार को पाली के बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Inspection of Bangar Hospital,  Pali News
बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Feb 16, 2021, 3:29 PM IST

पाली.राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास ने मंगलवार को पाली जिला मुख्यालय पर बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गोपाल व्यास का स्वागत किया. वहीं, व्यास के आने की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल और अन्य चिकित्सा अधिकारी भी आनन-फानन में बांगड़ अस्पताल पहुंचे.

बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण

पढ़ें-बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने सबसे पहले सभी अधिकारियों की पीएमओ रूम में बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती कई मरीजों से मुलाकात भी की.

गोपाल कृष्ण व्यास ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए बांगड़ अस्पताल के सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान अस्पताल में प्रभावित हुई व्यवस्थाओं के बारे में भी रिपोर्ट मांगी. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई. इस बैठक के बाद उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत सहित चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने कई मरीजों से उनके स्वास्थ्य और अस्पताल की सुविधाएं संबंधी पूछताछ भी की. इसके बाद उनके आने की सूचना पर कई लोग अपनी फरियाद लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने कई लोगों के मामले की सुनवाई भी की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details