पाली. जिले के बाली क्षेत्र में देर रात से मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके चलते रणकपुर बांध पर चार इंच से अधिक बारिश हुई. जिससे बांधों में पानी की आवक शुरू होने से लोगों के मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. पूरे इलाके में रविवार सुबह से ही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है.
सादड़ी में आधी रात बाद हुई मूसलाधार बारिश से सड़कें नदी का रुप ले चुकी है. सादड़ी में रात करीब 1 बजे जोरदार बारिश शुरू हुई. इस बारिश का असर यह हुआ कि सड़कों पर पानी की चादर बिछ गई. इस बारिश से अम्बेडकर नगर, मौकाजी बस्ती व आकरिया चौक में जल भराव हो गया. जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही हैं.
रणकपुर बांध में जलस्तर पहुंचा 43 फीट इधर कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में जोरदार बारिश हुई. रणकपुर की अरावली पर्वतमालाओं में रात एक बजे से बारिश हो रही हैं. इसके चलते रणकपुर बांध की सहायक मघाई नदी रात तीन बजे सूर्य मंदिर पुल पर उफान पर बहती देखी गई. रणकपुर बांध में पानी की आवक शुरू होने से सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:कर्नाटक : येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित
देसूरी तहसील मुख्यालय पर रविवार प्रातः 8 बजे तक 73 मिमी बारिश दर्ज की गई. जल संसाधन विभाग बाली के सहायक अभियंता ताराराम गहलोत के अनुसार रणकपुर बांध पर 108 मिमी बारिश दर्ज की गई. बांध का जलस्तर प्रातः दस बजे अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 43 फीट तक पहुंच गया है. इस बांध की कुल भराव क्षमता 62.70 फीट है. वहीं, जूना मालारी बांध का जलस्तर आठ फीट हो गया हैं.
गहलोत के अनुसार बाली तहसील मुख्यालय पर 49 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस क्षेत्र के मिठड़ी बांध में 3.40 फीट, दांतीवाड़ा बांध में 4 फीट, लाटाडा बांध में 21 फीट जलस्तर हो गया हैं. कभी प्रदेश के चेरापूंजी माने जाने वाले इस गोडवाड़ क्षेत्र में इस वर्ष देसूरी तहसील मुख्यालय पर कुल 204 मिमी, बाली तहसील मुख्यालय पर कुल 99 मिमी बारिश ही दर्ज की जा सकी हैं.
यह भी पढ़ें:राइट टू हेल्थ बिल लाने से पहले सरकार स्वास्थ्य योजना को सही करे: कालीचरण सराफ
इसी तरह से इस वर्ष मिठड़ी बांध पर 142 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 125 मिमी, फुटिया बांध पर 62 मिमी व सादड़ी के रणकपुर बांध पर 237 मिमी, काणा बांध पर 69 मिमी, मुठाना बांध पर 82.40, कोट बांध पर 116.40 मिमी व फुटिया बांध पर 96 मिमी बारिश दर्ज की गई. रणकपुर बांध में पानी की आवक होने की खबर फैलते ही कस्बेवासी बांध पर पहुंचने लगे.