राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में मानसून हुआ फीका, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बहने लगा झरना - rajasthan weather news

राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है, लेकिन पाली जिले में इस साल मानसून की मेहरबानी कम ही हुई है. हालांकि, ऊपरी क्षेत्र अरावली पर्वत माला पर अच्छी बारिश हुई है. जिसकी वजह से पहाड़ों से झरना बहने लगा है.

पाली की ताजा खबरें,  पाली लेटेस्ट न्यूज,  pali latest news
मानसून हुआ फीका

By

Published : Aug 30, 2020, 12:05 PM IST

पाली.शहर सहित जिलेभर में अब मानसून का असर फीका पड़ने लगा है. अब जिले में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी अलग-अलग क्षेत्रों में नजर आ रही है. हालांकि, बीते महीने की तरह लोगों को अब उमस से काफी निजात मिल चुकी है. इधर पाली के कुछ बांधों में पानी की आवक भी हुई है.

जल संसाधन विभाग की मानें तो अभी उस तरह की बारिश नहीं हुई है, जैसे हर साल होती है. जिसकी वजह से सभी बांधों में पानी की आवक नहीं हुई है. इधर ऊपरी क्षेत्र अरावली पर्वत माला और मेवाड़ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पाली का गोड़वाड़ क्षेत्र अब स्वर्ग बन चुका है. वहां पर कई झरने शुरू हो चुके हैं. पाली के रणकपुर क्षेत्र में स्थित नर्मदेश्वर महादेव के ऊपरी पहाड़ियों से बहने वाला धरना शुरू हो चुका है. इसके चलते इस झरने को देखने के लिए पर्यटक काफी संख्या में वन क्षेत्र में जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं :चाकसू: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में शोक की लहर

बता दें कि पाली में मानसून ने काफी देरी से सक्रियता दिखाई. इसके चलते पाली में अब मानसून की औसत बारिश की 78 फीसदी हुई बारिश हो पाई है. फिलहाल पाली में अभी पेयजल के लिए मानसून की एक अच्छी बारिश की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details