बाली (पाली).गोडवाड़ में बारिश थमी हुई है. लेकिन, नदी बहने से बांधों के जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है. कुछ बांधों में आवक घटने से जलस्तर स्थिर है. अब तक खाली पड़े सेली की नाल बांध में एकाएक 5 फीट जलस्तर हो गया है. एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर कुल 4 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर शून्य बारिश दर्ज की गई हैं.
कहां कितनी दर्ज हुई बारिश
मिठड़ी बांध पर 10 मिमी, रणकपुर बांध पर 8 मिमी,मुठाणा बांध पर 7 मिमी,कोट बांध पर 9 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि दांतीवाड़ा,काणा और फुटिया बांध पर बारिश दर्ज नहीं हुई. दांतीवाड़ा बांध में 12.60 फीट, काणा बांध में 5.80 फीट, मुठाणा बांध में 9 फीट, घोड़ाधड़ा बांध में 7 फीट, कोट बांध में 6.56 फीट, सेवाड़ी बांध में 8.59 फीट, पीपला बांध में 10.17 फीट, शिवनाथ सागर बांध में 24.50 फीट, फुटिया बांध में 3.93 फीट, राजपुरा बांध में 18.20 फीट, जूणा-मालारी बांध में 17 फीट, सेली की नाल बांध में 5 फीट, हरिओम सागर बांध में 4 फीट और धणी बांध में 4.92 फीट जलस्तर हो चुका है. ओवरफ्लो हो चुके मिठड़ी और रणकपुर बांध पर 0.30 फीट,लाटाड़ा बांध पर 0.15 फीट व केसूली बांध पर 0.10 फीट चादर चल रही है.
यह भी पढ़ें-पाली: बाढ़ में फंसे कई लोग...अब तक किया 21 का रेस्क्यू
सेली की नाल बांध में पानी आने से लोगों में खुशी