पाली. जिले में 7 दिनों के बाद एक बार फिर से मानसून के बादल सक्रिय हो चुके हैं. बुधवार सुबह पाली शहर सहित जिले के कई हिस्सों में बारिश का दौर चला. सुबह 10 बजे के बाद पाली के कई हिस्सों में बारिश शुरू हुई, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली.
पढ़ें:डॉक्टरों को सलाम...जिन्होंने अपने प्राणों से पहले कोरोना मरीजों की जान बचाई : अविनाश पांडे
बता दें कि पाली जिले में बादलों ने मंगलवार रात से ही अपना डेरा डाल दिया था. इसके चलते बुधवार सुबह जिले भर में मौसम सुहावना हो गया. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पाली में आगामी कुछ दिनों तक बारिश के हालात इसी तरह से रहने वाले हैं. पाली में फिर से शुरू हुई इस बारिश के बाद प्रशासन भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है. पाली में सीवरेज से लेकर आपदा प्रंबधन को लेकर अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.