राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैकमैन कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन...ये है मांगे - रेलवे ट्रैकमैन ने निकाली आक्रोश रैली

पाली के मारवाड़ जंक्शन में मंगलवार को रेलवे ट्रैकमैन कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आक्रोश रैली भी निकाली. जिसके बाद सहायक मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.

रेलवे ट्रैकमैन ने निकाली आक्रोश रैली, Railway trackman launched outrage rally
रेलवे ट्रैकमैन ने निकाली आक्रोश रैली

By

Published : Jan 5, 2021, 3:57 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे ट्रैकमैन कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद इस संबंध में सहायक मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. वहीं शीघ्र उनकी मांगे नहीं जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मारवाड़, पाली, और फालना रेलवे स्टेशनों के सैकड़ो ट्रैकमैन कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में इन कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रेलवे प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए.

यही नहीं इस दौरान ट्रैकमैन ने आक्रोश रैली भी निकाली. इस रैली को देखकर जीआरपी और आरपीएफ थानाधिकारी मय जाब्ता अलर्ट रहा और मौके पर तैनात रहा. इन ट्रैकमैन कर्मचारियों की मांग थी कि रात्रिकालीन पेट्रोलिंग में उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही पटरी पर देखभाल के लिए दोनों लाइनों पर एक-एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए. दुर्गम जंगल रेल लाइनों पर 2 ट्रैक मैन की नियुक्ति की जाए और 16 किलोमीटर की ट्रैक लाइन पेट्रोलिंग की जगह 12 किलोमीटर की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details