सिरोही/पाली. कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर भारत जोड़ो के संकल्प के साथ रविवार को समाप्त हो गया. रविवार शाम को नेताओं के ग्रुप फोटो के साथ इसका समापन हुआ. इसके बाद कांग्रेस नेताओं का उदयपुर से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जवाई बांध पहुंचे.
बता दें, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव प्रियंका गांधी रविवार शाम को उदयपुर चिंतन शिविर के बाद पाली जिले के जवाई पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद सोमवार सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जवाई में सफारी की और जवाई पैंथर जोन का भ्रमण किया. इस दौरान जवाई में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे. जवाई में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पूरे क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आया. वहीं, राहुल गांधी जवाई भ्रमण के बाद डूंगरपुर के बेनेश्वर धाम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए रवाना हो गए.