पाली. जिले में लॉकडाउन के चलते अन्य प्रदेशों के कई लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें बीते कई दिनों से प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रोका गया है. प्रशासन की ओर से इन लोगों के लिए हर सम्भव सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं. बावजूद इसके भी अब इन लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है.
आंखों में मिलने की चाह और भरी आवाज में ये लोग सिर्फ अपनों से मिलने की फरियाद कर रहे हैं. इन्हें उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल जाएगा और ये लोग अपने-अपने गांव चले जाएंगे. लेकिन, एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इनकी हिम्मत अब जवाब देने लगी है.
यह भी पढ़ेंःझालावाड़ः कोरोना से जंग के बीच पैदा हुआ बेटा, नाम रखा 'लॉकडाउन'
दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के मजदूर रोजगार के लिए आए हुए थे. लॉकडाउन के बाद यातायात बंद हो जाने से ये लोग पैदल ही अपने घरों की ओर रवाना हो गए. लेकिन महामारी के रूप में उभरे कोरोना वायरस के चलते इन लोगों को प्रदेश की सीमा पार नहीं करने दी गई. ऐसे में प्रत्येक जिले से गुजर रहे इन लोगों को उन्हीं जिलों में अलग-अलग स्कूलों में क्वॉरेंटाइन करके रोक दिया गया.
प्रशासन भी कर रहा उचित व्यवस्थाएं...